* < ?php wp_body_open hook.

UP Police 2025 : उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए एक खुशखबरी

उत्तर प्रदेश सरकार ने 2025 में पुलिस भर्ती देकर युवाओ के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए एक सुनहरा मौका दिया है यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से भर्ती कैलेंडर (UP Police Calendar 2025-2026) जारी विभिन्न भर्तियों की घोषणा की गई है। इस कैलेंडर में दी गई डिटेल के मुताबिक पुलिस कॉन्स्टेबल के 19220 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन नवंबर माह में जारी कर आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट कर दी जाएगी। इस भर्ती के अलावा इस वर्ष पुलिस विभाग में होने वाली अन्य भर्तियों की डिटेल भी साझा की गई है।

up police 2025
up police 2025

सबसे ज्यादा कॉन्स्टेबल पदों पर होगी भर्ती :

यूपीपीआरपीबी की ओर से जारी किये गए कैलेंडर के मुताबिक सबसे ज्यादा पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती की जाएगी जिनकी संख्या 19220 रहेगी। इसके अलावा कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-A, सहायक रेडियो परिचालक, पुलिस सब-इंस्पेक्टर (Confidential), एसआई क्लर्क, अकाउंट्स सहित अन्य पदों पर भी भर्ती की जायेगी

पदानुसार भर्ती विवरण :

उत्तर प्रदेश सरकार ने 2024 में पुलिस कांस्टेबल की लगभग 60000 से ज्यादा भर्तिया निकाली गयी थी उसके बाद सब इंस्पेक्टर के पदों पर 4543 भर्ती निकाली गयी है 2025 पुलिस भर्ती का पदानुसार भर्ती विवरण दिया गया है

Post Name No. Of Post
Constable In Provincial Armed Constabulary (PAC)  9,837
Constable In UP Special Security Force (UPSSF)  1,341
Constable In PAC Women’s Battalion  2,282
Constable In Civil Police  3,245
Constable In PAC / Armed Police  2,444
Constable In Mounted Police  71
कॉन्स्टेबल पदों के लिए तैयारियां कर दें शुरू :

जो अभ्यर्थी up police constable भर्ती में शामिल होना चाहते वे अपनी तैयारियां अभी से शुरू कर दें। इस 19220 पदों के लिए नोटिफिकेशन नवंबर माह में जारी कर आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट कर दी जाएगी। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु वर्ग के अनुसार 23-28 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी।

न्यूनतम लंबाई होना भी है आवश्यक :

रनिंग के साथ ही अभ्यर्थी के पास न्यूनतम लम्बाई और सीने की माप भी होना आवश्यक है। जनरल, ओबीसी एवं एससी वर्ग से आने वाले पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए। इसके साथ उम्मीदवार का का सीना बिना फुलाए 79 सेमी एवं फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए। एससी वर्ग से आने वाले पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी होनी आवश्यक है। इसके साथ सीना बिना फुलाए 77 सेमी एवं फुलाकर 82 सेमी होना चाहिए। महिला वर्ग के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेमी तय की गई है वहीं एसटी वर्ग से आने वाली महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 147 सेमी निर्धारित है।

Leave a Comment